समस्तीपुर, जुलाई 15 -- ताजपुर। सावन मास की पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र में स्थित शिवालय हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, हर हर बम बम के जयघोष से गूंज उठा। शिवभक्तों ने चमथा घाट, पहलेजा घाट, झमटिया, पत्थर घाट आदि स्थानों से कांवर के साथ पवित्र जल लाकर खुदनेश्वर धाम मोरवा समेत ताजपुर के राम दयाल चौक मोतीपुर, मनसा नगर ताजपुर, पुरानी बाजार रोड, कस्बे आहर, बंगरा थाना चौक, आपरूपेश्वर शिवशक्ति धाम गद्दोपुर (मानपुरा), मठकेश्वर धाम कोठिया, ददरी धाम सरसौना आदि स्थानों पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में हर हर महादेव एवं बोल बम के शंखनाद के साथ मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद पूर्ण मनोयोग से बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाए। इस अवसर पर महिलाओं व किशोरियों ने दिनभर उपवास रखकर मंदिरों में जाकर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की भीड़ एवं चहल पह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.