मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- पारू। कार्तिक पूर्णिमा पर गंडक (नारायणी) नदी के सोसाही, उस्ती, माणिकपुर, मदन छपरा, फतेहाबाद, डुमरी और सोहागपुर घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान हर हर गंगे से घाट गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने गंगा की पूजा-अर्चना कर समृद्धि मांगी। सभी घाटों पर काफी भीड़ उमड़ी। मन्नतें पूरी होने पर कई श्रद्धालुओं ने कोसी बैठाकर पूजा की। घाटों पर मेले जैसा नजारा दिखा। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...