हापुड़, मई 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। वट अमावस्या के उपलक्ष्य में विभिन्न राज्यों से आए महिला बच्चों समेत पांच लाख से भी अधिक भक्तों ने मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठानों द्वारा पुण्यार्जित कर गरीब निराश्रितों को दान दिया। वट अमावस्या पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत वैस्टर्न यूपी के दूरस्थ जनपदों के भक्तों का आगमन रविवार की दोपहर को ही प्रारंभ हो गया था। जिसके चलते दिन ढलते ही ब्रजघाट तीर्थनगरी की सैकड़ों धर्मशाला, मंदिर और आश्रम भीड़ से फुल हो गए थे। रात में आने वालों को पक्के बांध, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, शिवचौक समेत खुले स्थानों पर रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। रात्रि का अंतिम पहर प्रारंभ होते ही अधिकांश भक्त गंगा किनारे एकत्र हो गए, जहां ब्रह्मकाल का शुभ मुहूर्त प्रारंभ होने पर हर हर गंगे के जयकारो...