टिहरी, सितम्बर 20 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूमानंद रक्षक ब्लड सेंटर हरिद्वार के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई भी दाम नहीं हो सकता है। रक्तदान कर व्यक्ति दूसरे की जान बचा सकते हैं। शनिवार को पीजी कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत,भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी और वीरा फाउंडेशन के संस्थापक विनोद डोभाल ने शुभारंभ किया। कहा कि रक्तदान समाज सेवा और जीवन बचान को सबसे बड़ा माध्यम है। प्रो.डीपीएस भंडारी, नोडल अधिकारी व एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. पीसी पैन्यूली,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आशा डोभाल, डॉ.वीपी सेमवाल, रेडक्रॉस समिति के डॉ. विजयराज उनियाल ने बताया कि कॉलेज क...