गोपालगंज, फरवरी 13 -- जिले में अगर हर साल थिएटर फेस्टिवल हो, तो यह एक बड़ा मंच बनेगा। इससे जिले के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। अन्य जिलों के कलाकार भी इसमें शामिल हो सकते हैं। रंगमंच को नई पहचान मिलेगी और दर्शकों की रुचि भी बढ़ेगी। पहले हर साल जिले में कोई न कोई कार्यक्रम होता ही था। जिसमें नाटकों का मंचन भी होता था। अब यह लगभग बंद हो गया है। इस तरह की गतिविधियों को फिर शुरू करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...