दरभंगा, मई 6 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव के लोरिक धाम में सोमवार को लोरिक महोत्सव मेला का राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, स्थानीय बेनीपुर विधायक विनय चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद सभी ने वीर लोरिक के आदमकद प्रतिमा को नमन किया। सभी मंत्री व विधायकों ने लोरिक धाम स्थित भगवती मंदिर में पूजा अर्चना भी किया। इसके बाद मंच पर सबों का मिथिला के रीति रिवाज से महामाला पहनाकर पाग चादर के साथ सम्मान किया गया। मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि प्रत्येक साल लोरिक महोत्सव के लिए विभाग की ओर से खर्च दिए जाएंगे। वह समाज जीवित तथा प्रगतिशील है जो अपनी धरोहरों, विरासत और इतिहास के प्रति सम्मान रखता है और उसे आगे...