नई दिल्ली, जून 26 -- हिन्दुस्तान के बोले अलीगढ़ अभियान के तहत टीम ने जब देवसैनी बंबा रोड का दौरा किया, तो पाया कि यहां पर नगर निगम की अनदेखी का नतीजा जगह-जगह दिखाई देता है। देवसैनी और आसपास के इलाकों में बड़े-बड़े नाले और बंबा गंदगी से भरे हुए हैं। बारिश का मौसम सिर पर है, लेकिन अब तक नालों की सफाई शुरू नहीं हो सकी है। कई नालों और बंबों में पिछले वर्ष सिर्फ ऊपर से सफाई की गई थी, जबकि अंदर कीचड़ और प्लास्टिक की मोटी परतें जमी रह गईं। इससे न केवल जल निकासी बाधित होती है बल्कि बारिश में जलभराव की स्थिति भी बन जाती है। बंबा रोड पर स्थित बड़ा बंबा साफ न होने के कारण दुर्गंध और संक्रमण का केंद्र बन चुका है। जगह-जगह इसका ढक्कन टूटा हुआ है, जिससे गिरने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। बरसात में बंबा का जलस्तर बढ़ जाता है और पानी सड़क पर फैल जाता है। इस ...