प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- लक्ष्मणपुर। कंपोजिट स्कूल चंदापुर कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं को लीलापुर थाने का शनिवार को मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय का एसओ मनोज पांडेय ने भ्रमण कराया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को थाने के विभिन्न अभिलेखों की जानकारी दी। एसओ मनोज पांडेय ने छात्राओं को समझाया कि किसी भी समस्या या परेशानी की स्थिति में वे निडर होकर महिला हेल्प डेस्क या पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। बेटियों को सुरक्षा व सम्मान देना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...