सोनभद्र, सितम्बर 18 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर एनसीएल टीम ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता को लेकर श्रमदान करने, आसपास और कार्यस्थल को साफ़ सुथरा रखने, गंदगी न करने की शपथ ली गयी। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल सीएमडी, बी साईराम, निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, सीवीओ एनसीएल, अजय कुमार जयसवाल, कंपनी जेसीसी सदस्य ,विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबन्धक (मानव संसाधन/कल्याण) राजेश त्रिवेदी ने सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई।एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 'स्वच्छता शपथ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर से ...