प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में सोमवार को अनुसंधान कौशल और मानवीय मूल्यों को बढ़ाना विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) त्रिची के निदेशक प्रो. पीके सिंह ने कहा कि हर शोधार्थी को अपने विषय में गहराई तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिसर्च टूल्स का सटीक प्रयोग, उसकी वैधता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने मानवीय मूल्यों की भूमिका को रेखांकित करते हुए शिक्षकों को सहयोगी व शोधोन्मुख वातावरण बनाने की सलाह दी। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने कहा कि शोध में गुणवत्ता अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए निरंतर नवाचार और आधुनिक पद्धतियों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...