सीवान, सितम्बर 22 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना का मतलब किसी की सहायता करना। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जिससे किसी की सहायता होती है। क्योंकि आप जो रक्तदान करते हैं उसको ब्लड बैंक में रखा जाता है। उसे किसी को बल्ड की जरूरत पड़ती है उसे बल्ड बैक से दे दिया जाता है। सांसद ने कहा कि सोमवार से नवरात्र शुरू हो रहा है आज से ही जीएसटी बचत उत्सव का लाभ सबको मिलने लगेगा। जिससे सभी वर्गों के लोगों को फायदा मिलेगा।सबके घर में खुशी होगी।इस दौरान भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, भाजयुमो पूर्वी के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, शैलु यादव,संजय सिंह राजपुत, नगर अध्यक्...