सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय के कांफ्रेंस हॉल में यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया। इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा किसी भी व्यक्ति को आर्थिक कठिनाइयों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न होने देना था। मौके पर बताया गया कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि स्वास्थ्य अधिकार है विशेषाधिकार नहीं। इस वर्ष की थीम स्वास्थ्य सबका अधिकार, मजबूरियां, सुरक्षित भविष्य पर केंद्रित है। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने, गैर संचारी रोगों की रोकथाम पर बल दिया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉक्टर दीपक कुमार, आयुष्मान भारत के डीसी साहेब सिंह सहित अन्य उपस्...