वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी। सृजन सामाजिक विकास न्यास की ओर से शनिवार को करौंदी स्थित महामनापुरी कॉलोनी के महामना पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। मुख्य अतिथि 95 बटालियन के कमांडेंट बाला पुरकार ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष और पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर के 100 पार्कों में पौधे लगाए जाएंगे। अध्यक्षता पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने की। इस दौरान पर प्रवीण सिंह, मृत्यंजय सिंह, अनिल कुमार दुबे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...