अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। रामचरित मानस में कवि तुलसीदास ने लिखा है कि परहित सरस धरम नहिं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अधि माई। इसी चौपाई ने मानव धर्म को अपनाते हुए एक दूसरे की मदद करने की बात कही है। रक्तदान प्राणदान से कम नहीं है इसीलिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा दान कहते है। हर व्यक्ति का फर्ज है कि वह रक्तदान अवश्य करे। यह बातें मंगलवार को रोटरैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3012 की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने कहीं। रामघाट रोड स्थित होटल आभा रीजेंसी में विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रवीन अग्रवाल, बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर पारूल जिंदल, विनीत कोचिंग सेंटर से विनीत शर्मा, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, डा. अमित वार्ष्णेय, डा. अनीमा दयाल, प्रोफे. तनु वार...