छपरा, जुलाई 17 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय धेनुकी में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान बिहार के हर मतदाता के घर तक पहुंचने और संपर्क करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि हर बूथ पर बीएलए-2 का मनोनयन कर उनके माध्यम से हर मतदाता के घर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मतदाता पुनरीक्षण जन जागरूकता के लिए आठ जुलाई को आयोजित साइकिल रैली की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई भी दी। जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार ने कहा कि जदयू का अभियान चुनाव आयोग की तय समय-सीमा 25 जुलाई से पहले 20 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा। जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सभी से अपील...