मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने की इस बार बड़ी पहल की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच बूथों पर मतदान का जिम्मा महिला कर्मियों के हाथ में होगा। इन मतदान केंद्रों को पिंक मतदान केंद्र घोषित किया गया है, जहां सिर्फ महिलाकर्मी ही तैनात रहेंगी। ऐसा बूथ घोषित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि चुनाव कार्य में हर तरह के कर्मी की भूमिका होती है। इन मतदान केंद्रों पर महिलाकर्मियों की तैनाती से आधी आबादी में खुशी की लहर है। मुजफ्फरपुर विस में सराय सैय्यद अली गर्ल्स हाई स्कूल पश्चिम भाग, मध्य भाग, पूर्व, पूर्व मध्य और उत्तर भाग में पांच पिंक बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह, गायघाट विस क्षेत्र में मध्य विद्यालय जारंग डीह दायां भाग, बायां भाग, मध्य विद्यालय गायघाट पूर्व भाग, व पश्चिम भाग और मध्य ...