हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड हाथरस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने हेतु एक जिला कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा एवं जिला प्रभारी डी.पी. भारती रहे। कार्यशाला की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। जिला प्रभारी डीपी भारती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है इसमें कम से कम 75 यूनिट ब्लड र...