नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देशभर में प्रतिदिन 60 लोग ट्रेन से गिरकर अथवा टकराकर अपनी जान गवां रहे हैं। रेल हादसों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर, जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर है। इसमें यूपी रेलवे क्रॉसिंग पर सर्वाधिक रेल हादसे दर्ज किए गए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट (2023) ने देश की रेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में रेल हादसों में कुल 1,803 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 3,014 लोग घायल हुए। पूरे देश में रेलवे दुर्घटनाओं के कुल 24,678 मामले दर्ज किए गए, जो 2022 की तुलना में 6.7 प्रतिशत ज्यादा (23,139) है। रिपोर्ट के अनुसार रेल हादसों के सबसे ज्यादा मामले 74.9 प्रतिशत यानी 18,480 ट्रेन से गिरने या ट्रैक पर व्यक्तियों से ...