फरीदाबाद, जुलाई 15 -- पलवल। बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग हर रविवार को 'ड्राई डे मनाएं और कूलर, फ्रिज, पानी की टंकी आदि की सफाई करें ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। जिला अस्पताल में डेंगू व मलेरिया की जांच सुविधा उपलब्ध है। बुखार होने पर तुरंत जांच कराएं। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे आमजन को जागरूक करें और समय रहते इलाज सुनिश्चित करें। ---- एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ़-चढ़कर लें भाग : उपायुक्त पलवल। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने लोगों से 'लएक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधरोपण के लिए सबसे अच्छा समय ह...