मेरठ, जुलाई 2 -- पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर दस्तक संचारी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने रैली को हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में स्कूली बच्चे भी शामिल रहें। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सीडीओ ने सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए हर घर दस्तक देकर आशा आंगनबाड़ी को जागरूक करने का संदेश दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंकुर त्यागी कहा कि सभी अपने घर में पानी के रुकाव एवं सफाई और मच्छरों से रोकथाम के लिए जागरूक रहकर दस्तक संचारी अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...