दरभंगा, अक्टूबर 12 -- हायाघाट। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा के निर्देश के आलोक में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, आनंदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना एवं लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानचार्य अमरनाथ कुमार मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र को सशक्त बनाने का माध्यम है। हर योग्य नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सदर सीडीपीओ अंजना कुमारी, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार एवं केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा ने किया। धन्यवाद...