कटिहार, मई 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने और उनकी शैक्षणिक समझ को समय-समय पर परखने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार ने एक अहम पहल शुरू की है। इसके तहत अब कक्षा दो से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का हर माह के अंतिम सप्ताह में मासिक आकलन किया जाएगा। परिषद के निदेशक द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने कहा कि यह कदम बच्चों के हित में है और इससे शिक्षा की गुणवत्ता में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि मासिक परीक्षा से छात्रों की कमजोरियों को तुरंत चिन्हित कर सुधार की दिशा में काम करना संभव होगा। ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे प्रश्न पत्र मासिक परीक्षा के प्...