महाराजगंज, जुलाई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उपभोक्ताओं को ठगी से बचाने के लिए बाट-माप के जिम्मेदार हर महीने दुकानों की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद नाप-तौल में गडबड़ी मिलने पर जिम्मेदार नोटिस भी जारी कर रहे हैं। लेकिन बहुत अधिक नहीं हो रहा है। जुलाई महीने में जिम्मेदारों ने जांच कर 36 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। महराजगंज जिले में उपभोक्ता हितों को लेकर महराजगंज व फरेन्दा में बाट-माप का कार्यालय स्थित है। बीते कुछ वर्षों में बदलाव आने के बाद अब अधिकांश कारोबारी इलेक्ट्रानिक कांटे से सामानों को तौल कर दे रहे हैं। बाट-माप विभाग में हर साल कारोबारी इलेक्ट्रानिक कांटा में रिनूअल के लिए फीस जमा करते हैं। इसके बदले विभाग रसीद मुहैया कराता है। लेकिन पूरे जिले में बेखौफ कालाबाजारी का आलम यह है कि कुछ दुकानदार कांटा में सेटिंग कराकर ग्र...