मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में हर माह डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी हो रही है। औसतन 130 से 140 बिजली चोरी के मामले हर माह जिले के थानों में दर्ज कराए जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मामले स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के हैं। मीटर बाइपास कर लोग एसी, पानी का मोटर, सबमर्सिबल, कूलर, फ्रीज आदि चला रहे हैं। हर माह बड़ी संख्या में एफआईआर के बाद भी पुलिस की कार्रवाई सुस्त है। बिजली चोरी के केस कई-कई माह तक थाने में ही लटके रह जाते हैं। इससे बिजली चोरी करने वालों पर कानून का भय नहीं हो रहा है। बिजली विभाग ने वरीय पुलिस अधिकारियों को बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने का आग्रह किया है, ताकि विद्युत राजस्व की कम से कम हानि हो सके। विभागीय स्तर पर दर्ज इन मामलों की जांच और सुपरवीजन में तेजी लाने क...