वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन के सभागार में डायल 112 के अफसरों, पुलिसकर्मियों संग बैठक की। कहा कि हर माह टॉप 03 पीआरवी को 'पीआरवी ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया जाएगा। कहा कि रिस्पांस टाइम और कॉलर संतुष्टि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 पीआरवी यूनिट को यह पुरस्कार मिलेगा। 112 की पीआरवी यूनिट जनता के बीच पुलिस का पहला संपर्क बिंदु है, इसे विश्वास और सहायता का प्रतीक बनाएं। अपने स्थान के आसपास जाम अथवा आपराधिक घटना होने पर स्वतः संज्ञान लें। पुलिसकर्मी हमेशा साफ-सुथरी वर्दी में रहें। जनता से सौम्य एवं सम्मानजनक तरीके से संवाद करें, पीआरवी वाहन को भी साफ रखें। उन्हें ऐसे स्थान पर खड़ा करें कि लोगों की नजर में रहे। इससे जनता में यह भरोसा बढ़ेगा कि उनके पासपास पुलिस...