मऊ, मार्च 12 -- मऊ। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रांगण में मंगलवार को एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. बीके यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ. वकील अली, डीआईओ डॉ. संजय गुप्ता और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रविशंकर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीएमओ डा. राहुल सिंह ने मानसिक रोगों के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी। कहा हर मानसिक बीमारी पागलपन नहीं होती है। डॉ. रविशंकर पांडेय कहा कि डिप्रेशन (अवसाद), अत्यधिक चिंता, घबराहट, नींद न आना या अधिक आना, अनजाने भय का अनुभव, काल्पनिक आवाजें सुनना, आत्महत्या के विचार आना, अत्यधिक आक्रामकता, बार-बार नकारात्मक विचार आना जैसे लक्षण मानसिक बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। नोडल अधिकारी डॉ. ब...