अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। बैत-उल-सलात से निकले जुलूस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर आदमी के हाथ में मोबाइल था। मातम के मंजर को हर कोई अपने कैमरे में कैद करने में जुटा था। कई लोग सेल्फी वीडियो के माध्यम से अपने परिजनों को मोहर्रम का दृश्य दिखा रहे थे। रास्ते में भी लोग अपने-अपने घरों की छत से जुलूस को निहार रहे थे। अलम के जुलूस को लोगों ने ऑन लाइन भी खूब देखा। जो लोग जुलूस में शामिल नहीं हो सके या फिर मौके पर नहीं आ सके। उनके परिजनों ने मोबाइल के माध्यम से उन्हें जुलूस से जोड़ा। ऐसे में कई लोगों ने जुलूस के साथ सेल्फी भी ली। जंजीरी मातम को अधिकतर लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। हुसैन की याद को कैमरे में समेटते लोगों की आंखें नम थीं। सीजा जनी को भी कैमरे में कैद किया गया। अलम के फोटो खींचे गए। देहली गेट पर भी लोगों सोशल मीडिया के ...