हल्द्वानी, मई 29 -- आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे विद्यालय हल्द्वानी। राज्य में प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए सरकार हर ब्लॉक में दो उत्कृष्ट विद्यालय बनाने जा रही है। इसके लिए नैनीताल जिले में कवायद शुरू हो गई है। यहां आठ ब्लॉकों में स्कूलों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन स्कूलों स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर, पुस्तकालय, खेल मैदान और बाल वाटिका जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। अफसरों ने बताया कि इन विद्यालयों में न्यूनतम चार शिक्षक या राइट टू एजुकेशन (आरटीई) मानकों के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसका लक्ष्य छात्र-छात्राओं को तकनीकी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। विद्यालय चयन के लिए 5 किमी के दायरे में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को प्राथमिकता, पर्याप्त कक्षा-कक्ष, पेयजल, शौचालय, चाहरदीवारी, बिजली कनेक्शन और आंगनबाड...