अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात के मौसम में वायरल इंफेक्शन और मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जिला स्तरीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अब किसी भी बुखार पीड़ित मरीज का खून जांचे बिना इलाज नहीं किया जाएगा, जिससे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड या अन्य संक्रमण की समय रहते पहचान हो सके। वायरल बुखार के मरीजों की संख्या इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों की तादाद में वृद्धि हो रही है। अतरौली क्षेत्र के कुछ गांवों में डायरिया फैलने की जानकारी पर विभाग की टीमें नियमित स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं। वहां मरीजों की जांच, दवा वितरण और पानी की टंकियों में क्लोरीन डालने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों और लैब तकनीशियनों को...