अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसमी बदलाव के चलते बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सतर्क हो गया है। विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि हर बुखार पीड़ित मरीज की खून की जांच अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों की समय रहते पहचान हो सके। सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखते हुए निर्देशित किया गया है कि बुखार पीड़ित की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज की जाए। वहीं, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। स्वास्थ्य टीमों को घर-घर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनीता मिश्रा ने बताया कि जनसामान्य से अपील की गई है कि बुखार होन...