लखनऊ, जुलाई 2 -- पर्यावरण को बढ़ावा देने के मकसद से एक सराहनीय पहल के तहत बुधवार को राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में जन्में शिशुओं के परिवारों को पौधे एवं ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र देकर हरियाली का उपहार दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनैना चौधरी ने नवजन्मे शिशुओं के माता-पिता एवं परिवारजनों को बधाई देते हुए उन्हें हरियाली के प्रतीक रूप में पौधे दिए। इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार एक बच्चा समाज की आशा है, उसी प्रकार एक पौधा पृथ्वी की आशा है। यह पहल न केवल एक स्मृति है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है। कार्यक्रम में डीएफओ सितांशु पांडे ने इस प्रकार के आयोजनों को समय की जरूरत बताया। अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया और माताओं को यह संकल्प दिलाया गया कि वे दिए गए पौधे को अपने नवजात शिशु की तरह पालेंगी और उसकी बढ़ो...