बगहा, अक्टूबर 9 -- सिकटा। प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सिकटा में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ संजय कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम की संचालन पिरामल फाउंडेशन की ओर से दिव्यांक श्रीवास्तव एवं दुर्गा शेखावत ने सयुंक्त रूप से की गई। कार्यक्रम में स्कॉलरशिप में आधार सीडिंग एवं सुधार की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।ओरिएंटेशन का मुख्य उद्देश्य छात्रवृत्ति प्राप्त करने में आने वाली रुकावटों, विशेष रूप से आधार सीडिंग एवं आधार सुधार से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई। पिरामल फाउंडेशन की ओर से दिव्यांक श्रीवास्तव एवं दुर्गा शेखावत ने बारी-बारी से ने विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार एनपीसीआई पोर्टल के माध्यम से आधार सीडिंग की जा सकती है। ताकि कोई भी विद्यार्थी तकनीकी त्रुटियों के कारण छात्रवृत्ति से वंचि...