आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में बुधवार को निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति की एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डायट प्राचार्य एवं उपशिक्षा निदेशक अमरनाथ राय, परियोजना लखनऊ से आये शिवेश कुमार, ध्रुव कुमार शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपशिक्षा निदेशक अमर नाथ राय ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि 2027 तक हर बच्चे को निपुण बनाना है। उन्होंने कहा कि निपुण का लक्ष्य केवल पढ़ना लिखना सिखाना नहीं है, बल्कि बच्चे का सर्वांगीण विकास है। परियोजना टीम के शिवेश कुमार और ध्रुव कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से एनबीएमसी रिपोर्ट, निपुण प्लस आंकलन, बालवाणी, परख रिपोर्ट, पर गंभीर चर्च...