किशनगंज, नवम्बर 30 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा थीम के तहत शनिवार को प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली में आयोजित शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा ने कहा कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना, बच्चों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन को आपस में साझा करना तथा विद्यालय अभिभावक के आपसी समन्वय को और मजबूत बनाना है और यह तब संभव है जब अभिभावक और शिक्षक के बीच संवाद बना रहे। बैठक में अभिभावकों की उपस्थिति संतोषजनक रही। शिक्षकों द्वारा विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन तथा स्वच्छता से जु...