देवघर, जून 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर महाविद्यालय परिसर में योर्स के तत्वावधान में जैक, आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं के सफल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद,सीओ यामुन रविदास और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, योर्स अध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव प्रिंस समद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भारती ने मंत्री हफीजुल हसन को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, जबकि अन्य अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर जैसे छोटे शह...