मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक जूरन छपरा स्थिति पार्टी के प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों को कम से कम पांच हजार सदस्य बनाने का निर्देश दिया। कहा कि अभियान को पर्व की तरह मनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाए, ताकि इस अभियान में जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहे। वहीं, जिला कार्यकारिणी सदस्यों से अपनी-अपनी पंचायतों में कम-से-कम 10 सक्रिय सदस्यों को जोड़ने को कहा गया। जिला प्रभारी रॉबिन सिंह ने अभियान को गंभीरता से लेने को कहा। मौके पर पूर्व एमएलसी गणेश भारती, सौरभ साहेब, श्रवण झा, रामेश्वर सहनी, ...