पौड़ी, मई 28 -- विश्व पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए इस बार पौधरोपण अभियान का भी आयोजन जिलेभर में किया जाएगा। सीडीओ ने अभियान को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि हर पोलिंग बूथ पर दस पौधे जबकि पूरे जिले में दस हजार पौधों लगाएं जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुधवार को अफसरों के साथ बैठक करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जून व जुलाई में पौधरोपण के लिए भौगोलिक परिस्थितियों व जलवायु को देखते हुए ही पौधे चिह्नित कर पौधरोपण किया जाएगा। बारिश की हर एक बूंद और हर वोट अमूल्य है, की थीम पर 5 जून से 20 जुलाई तक यह अभियान चलाया जा रहा है। हर मतदेय स्थल 10 पौधे व जिला स्तर पर दस हजार पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 25 जुलाई को भी वृहद स्तर पर पौधरोपण होगा। सभी उपजिलाधिकारी...