नई दिल्ली, जुलाई 18 -- आलोक कुमार मिश्रा मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हर पिछड़ा एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। बापू के सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र हो या पिछड़ा वर्ग, इनके लिए निरंतर काम हमारी सरकार की नीति और निर्णयों में शामिल है। इस माह बिहार के दूसरे दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने सूबे को सात हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं दी। गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का मिशन है, हर पिछड़े को प्राथमिकता। दशकों तक ओबीसी समाज, ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहा था। ये काम हमारी सरकार ने किया। आदिवासी समाज के लिए जन-मन योजना शुरू की। दशकों तक देश में सौ से ज्यादा जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था। हमने ...