पौड़ी, मई 5 -- समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की उपाध्यक्ष रजनी रावत ने सोमवार को विकास भवन में अफसरों की बैठक ली। उन्होंने हर जरूरतमंद व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग पेंशन योजना के लंबित 20 आवेदनों व विधवा पेंशन योजना के लंबित 88 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। सोमवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया ने बताया कि जिले में जिले में वृद्धाश्रम निर्माण के लिए श्रीनगर में भूमि प्रस्तावित की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, बालक छात्रावास अधीक्षक जयदेव नौगाईं, बालिका छात्रावास अधीक्षक पंकज देवली आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...