प्रयागराज, सितम्बर 23 -- मिशन शक्ति-05 की शुरुआत के बाद अब कार्यक्रम में शामिल सभी 15 विभागों को अपनी गतिविधियां तेज करनी होंगी। विभागों के बीच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेश वर्मा ने समन्वय बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कहा इसके लिए सभी को जोड़ें। विकास भवन सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए। योजनाओं की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। सही समय पर रिपोर्टिंग होनी चाहिए। जिससे जो गतिविधि हो रही है उसकी जानकारी तत्काल शासन को मिल सके। बैठक में एडीएम नजूल संजय पांडेय, डीडी जीपी कुशवाहा, एसीपी सिविल लाइंस कृतिका शुक्ला डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, डीपीओ सर्वजीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद...