कटिहार, मई 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में जीविका ने एक नई पहल के तहत विगत बुधवार से विशेष अभियान की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य है कि अब तक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से वंचित रहे ग्रामीण व शहरी परिवारों को समूह से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना। राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार यह अभियान जुलाई माह के अंत तक चलेगा, जिसके तहत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े राशन कार्डधारी परिवारों को चिन्हित कर समूह में शामिल किया जाएगा। अभियान की योजना इस तरह बनाई गई है कि हर पंचायत स्तर पर समूह गठन दल सक्रिय रूप से कार्य करेगा। इसमें जीविका कर्मियों के साथ-साथ कैडर और सामुदायिक साधन सेवी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। स्थानीय जीविका मित्रों द्वारा समावेशन की स्थिति का सर्वे और सत्यापन किया जा रहा है, ताकि छूटे हुए परिवारों को या तो पुराने समूहों से...