पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंचल कार्यालय के प्रांगण में भूमिहीन परिवार को बसेरा टू के अंतर्गत आयोजित सरकारी कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने भूमिहीन उनसठ परिवारों को वासगीत पर्चा वितरण किया। पूर्व में 51 परिवार को बासगीत पर्चा वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विधायक का स्वागत किया। ईस्ट ब्लॉक पंचायत के भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा मिलने पर लाभार्थी परिवारों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पांच बुजुर्ग महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा एनडीए की सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में हर परिवार को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। विधायक ने कहा सड़क, ...