मोतिहारी, अगस्त 31 -- मोतिहारी, हिसं। हर पंचायत में ऑन स्पॉट पेयजल की जांच होगी। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना से आपूर्ति होने वाली पेयजल के गुणवत्ता की जांच होगी। जांच कर भारत सरकार के पोर्टल पर रिपोर्ट भेजी जाएगी। मोतिहारी पीएचईडी स्थित सभागार में मोतिहारी, बेतिया व ढाका डिविजन के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। आगा खान फाउंडेशन के ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसमें फील्ड टेस्ट किट(एफटीके) व एच 2 एस वायल के जरिए पेयजल की जांच की जाएगी। इसमें एफटीके के द्वारा पेयजल का पीएच मान, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड, क्लोरिन आदि की जांच की जाएगी। एच 2 एस वायल के माध्यम से बैक्टीरियल जांच की जाएगी। अगले माह से जांच शुरू की जाएगी। मौके पर कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार चंदन, एई ई अमरेश कुमार, केमिस्ट अमि...