किशनगंज, जुलाई 24 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे यूडीआईडी मिशन को तेजी लाने एवं यूडीआईडी पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निष्पादन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर बुधवार को पोठिया सीएचसी में एक दिवसीय दिव्यांग जांच विशेष शिविर का आयोजन ओर यूडीआईडी बनाया गया । विशेष शिविर का अगला कार्यक्रम ठाकुरगंज में आज 24 जुलाई को, बहादुरगंज में 30 एवं 31 जुलाई को टेढ़ागाछ सीएचसी में 31 जुलाई को आयोजित ह विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। विशेष शिविर में शिविर में 6 फाइलेरिया रोगियों सहित 93 दिव्यांग का शारीरिक परीक्षण किया गया, जिसमे 26 मूख बधिर दिव्यांगजन को जांच के लिए एमजीएम रेफर किया गया । पोठिया सीएचसी एमओआईसी डॉ. शाहिद रजा अंसारी ने बताया कि विशेष शिविर मे...