वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, जिला प्रबंधन टीम, लोकल लेवल कमेटी, अनुश्रवण समिति और जिला दिव्यांगता समिति की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक फिजियोथेरेपी का लाभ दिलाने पर चर्चा हुई। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनवाया जाए तथा पोर्टल पर किसी भी प्रकार का कोई आवेदन लम्बित न रहे। उन्होंने बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की मरम्मत के लिए जल्द ही जनपद में रिपेयरिंग सेन्टर खोले जाएंगे। इस दौरान लीगल गार्जियनशिप के लिए लोकल लेवल कमेटी द्वारा पोर्टल पर मिले 20 आवेदनों को अनुमोदित किया गया। संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रा...