फरीदाबाद, फरवरी 17 -- नूंह। अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा रोडवेज ने नूंह से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यह बस हर दिन सुबह 8 बजे नूंह बस स्टैंड से अयोध्या के लिए रवाना होगी। शनिवार को जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को अब अयोध्या जाने के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित साधन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को अच्छे परिवहन के साधन मिलें, जिससे वे अपनी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि इस नई बस सेवा से नूंह और आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...