भागलपुर, मार्च 8 -- थाना रोड स्थित सब्जी आढ़त और आढ़त के समीप भीड़ के कारण नियमित जाम लगता है। जिसमें स्कूली वाहन, एंबुलेंस फंस जाते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल भी नहीं दिखाई दे रहा है। शुक्रवार की सुबह पांच बजे से 11 बजे तक रूक-रूक कर जाम लगता रहा। जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि आमलोग भी परेशान होते रहे। आढ़त में सुल्तानगंज प्रखंड के अलावा मुंगेर के बरियारपुर, बांका के शंभूगंज प्रखंड आदि क्षेत्रों से व्यापारी सब्जी खरीद-बिक्री करने आते हैं। सब्जी खरीद-बिक्री करने के लिए आने वाले लोग अपनी-अपनी टोटो, टेंपो, जुगाड़ गाड़ी, सड़क के किनारे लोड-अनलोड के लिए लगा देते हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही के दौरान जाम लगता रहता है। आढ़त का कार्य समाप्त होने के बाद ही इन सड़कों पर स्थिति सामान्य हो पाती है। नप सभापति राजकुमार...