बांदा, अप्रैल 9 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन वह अपने पंचायत भवन में जनता की समस्याओं का उपस्थित रहकर निस्तारण करें। सभी लेखपाल, कानूनगो को निर्देश दिये कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए सम्बन्धित बैंकों से समन्वय करते हुए उनका निस्तारण कराएं, जिससे उन्हें ऋण की सुविधा उपलब्ध हो सके। एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों का समय से निस्तारण करें। राजस्व वाद अधिक समय तक लम्बित न रहने पाएं। अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील एवं ग्राम स्तर पर प्राप्त होने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लेते हु...