कानपुर, अप्रैल 26 -- कानपुर। शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए बेहतर नाला सफाई को सोमवार से हर दिन 18 नालों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसकी शुरुआत सीसामऊ नाले से होगी। हर दिन प्रत्येक जोन में तीन नालों की सफाई की जाएगी। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया, जितनी भी शहर में अवैध होर्डिंग्स लगे हुए है, उन्हें हटाया जाए। 30 मई तक सभी नाला-नालियों की सफाई पूरी कर दी जाएगी। बरसात से पहले गली पिटों की भी सफाई कराए। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शहरवासी खुद ही अतिक्रमण हटा ले। 28 अप्रैल से लगातार 20-25 दिनों तक अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग्स, नाला-नालियों की सफाई और पैचवर्क का अभियान चलेगा। सुबह वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। 8-10 और शाम को 4-6 तक प्रतिदिन अभियान चलेगा। हर जोन में प्रतिदिन 02 अभियन्त्रण विभाग के नालों और 01 स्वास्थ्य विभाग की नाली पर ...