प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। जल स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन के लिए फिकल स्लज एवं सेप्टेज प्रबंधन प्रोग्राम के तहत जलकल विभाग व युवा सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आरके इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी नैनी कॉलेज में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ। इस दौरान हर तीन साल में सेप्टिक टैंक की सफाई को अनिवार्य बताया गया। भौतिक जानकारी के लिए नैनी प्रयागराज स्थित एफएसटीपी के को ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी कराया गया। अभियान में जलकल विभाग के अधिशाषी अभियंता सौरभ सिंह, एसपी सिंह व युवा सामाजिक सेवा संस्थान एनजीओ के सचिव आलोक शुक्ला, सदस्य मीरा सिंह, ऋषभ तिवारी व मुकेश शुक्ला, कॉलेज के निदेशक प्रो. सी यश सिंह, उप प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार व प्रो. अंकित मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...